नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. सभी एसडीएम, एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में उड़नदस्ता गठित कर अवैध खनन पर कार्रवाई करें, जिसमें आरटीओ भी शामिल होगा, ये भी सुनिश्चित करें कि परिवहनकर्ता के पास मौके पर टीपी उपलब्ध हो. निरीक्षण और कार्रवाई करने के लिए दल के साथ सूचना तंत्र को प्रभावी बनाएं.
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में रेत परिवहन का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा. बैठक में अतिवर्षा और बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए पहले तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.