नरसिंहपुर। बुधवार को कलेक्टर वेद प्रकाश ने तेंदूखेड़ा में बने कंटेनमेंट क्षेत्रों और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में कलेक्टर वेद प्रकाश, एसडीएम आरएस. राजपूत, एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार लाल शाह,जगेत, डॉक्टर रामेश्वर पटेल ,डॉक्टर हरिकृष्ण मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने संबंधित अमले के साथ तेंदूखेड़ा मुख्यालय के स्थानों पर बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.
कलेक्टर वेद प्रकाश ने किया कोविड केयर सेंटर और कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया निरीक्षण - Collector inspected the maintenance zone
कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की.
कलेक्टर वेद प्रकाश ने किया कोविड केयर सेंटर और कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया. उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता रखने की समझाइश दी. उन्होंने कहा कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं. हाथों को साबुन-पानी से बार- बार धोते रहें. सेनेटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, शासन की गाइडलाइन पर पूरी गंभीरता से अमल करें.