मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण - शासकीय उचित मूल्य दुकान

कलेक्टर वेद प्रकाश ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया, जहां इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

inspection of government fair price shop
शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2021, 7:56 AM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उचित मूल्य दुकान पर मौजूद सेल्समैन मनीष ओसवाल से पीओएस मशीन की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा राशन दुकान पर आए हितग्राही अथर्व लोहकरे से चर्चा की. अथर्व लोहकरे ने बताया कि वह अपने घर के लिए राशन लेने आए हैं.

सेल्समैन मनीष ओसवाल ने बताया कि पात्र परिवार को पात्रतानुसार प्रतिमाह गेहूं, चावल, नमक सहित कैरोसीन का वितरण किया जा रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी दुकान के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की गई है. दुकान परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई भी रखी गई है. इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details