नरसिंहपुर।जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ईमानदारी से पालन हो और कहीं भी लापरवाही ना हो पाए. इसके लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहें. साथ ही सभी से समन्वय बनाकर काम करें. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाव ही इलाज है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा.
कलेक्टर और एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश - अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा है. वहीं 20 मार्च के बाद एवं ई पास के माध्यम से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 20 मार्च के बाद एवं ईृ-पास के माध्यम से जिले में आए हैं और जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उन पर विशेष फोकस किया जाए. इन व्यक्तियों के घर के बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सब्जी एवं फल की दुकान परंपरागत बाजार स्थल पर ना लगाकर, ऐसे स्थान पर लगाई जाएं जहां दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी हो. वहीं खरीदी के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो. साथ ही पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए. ऐसे स्थान का चयन करने के बाद इसका अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे लोगों को जानकारी मिल सके.