नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है, जिसके लिए जिले में अभियान चलाया जाए. जहां सभी नगरीय क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 में जो गाइडलाइन तय की गई हैं उसका सख्ती से पालन करवाया जाए, कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.
मास्क नहीं लगाने वाले पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि मास्क का सख्ती से पालन करवाया जाए. अनलॉक के दौरान कई लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. सभी नियमों का पालन करें, उन्होंने कहा कि जो भी बिना मास्क पहनें घरों से बाहर निकलता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग प्राथमिकता से कराई जाए. साथ ही फीवर क्लीनिक में सैंपल लिए जाए. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.