नरसिंहपुर। गोटेगांव स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में 15 मार्च को श्री राम जन्मभूमि मर्यादा रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने नरसिंहपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आयोजन स्थल पहुंचे.
कलेक्टर-एसपी ने किया संत समागम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण - Paramhansi Ganga Ashram
राम मंदिर निर्माण को लेकर नरसिंहपुर जिले में संत समागम होने जा रहा है, जिसे लेकर कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया.
कलेक्टर-एसपी ने किया संत समागम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर संतों का समागम नरसिंहपुर के गोटेगांव परमहंसी गंगा आश्रम में होने जा रहा है. जिसमें भारतवर्ष के कई संत हिस्सा लेंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श एवं नीतियां तैयार करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नरसिंहपुर कलेक्टर ने बताया कि संतों का संगम होने जा रहा है. इस संत समागम में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.