मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कलेक्टर ने किया सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

सेल्फी पॉइंट पर नशा छोड़ने का संकल्प लेकर नशा मुक्त होने तथा दूसरों को भी नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया. कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा बुधवार को सुभाष पार्क के समीप सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया.

Collector launches selfie point
कलेक्टर ने किया सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

By

Published : Aug 26, 2020, 10:00 PM IST

नरसिंहपुर।नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार नगर पालिका और सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से नगर को विभिन्न प्रकार के नशा शराब, गांजा, तम्बाकू, बीड़ी आदि से मुक्त रखने के लिए "नशा मुक्ति अभियान में मैं भी शामिल हूं" का कलेक्टर द्वारा सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया है.

कलेक्टर ने किया सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

सेल्फी प्वाइंट पर नशा छोड़ने का संकल्प लेकर नशा मुक्त होने तथा दूसरों को भी नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया. कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा बुधवार को सुभाष पार्क के समीप सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया.

विदित है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष में भारत के 32 राज्यों के 272 जिलों में नशामुक्त भारत अभियान 15 अगस्त 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है. इस अभियान में मध्यप्रदेश के 15 जिले शामिल किये गये हैं, इसमें नरसिंहपुर जिला भी सम्मिलित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details