नरसिंहपुर। कलेक्टर ने जिले में गुड़ भट्टियों की व्यवस्थाओं को किसानों और जनता के हित में व्यवस्थित करने, गुड़ भट्टियों से संबंधित शिकायतों के निराकरण और गुड़ भट्टियों का सुचारू संचालन के उद्देश्य से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. ये आदेश दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी किया गया है, जिसे पूरे जिले में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
जारी आदेश
- भट्टी लगाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को लिखित सूचना क्षेत्र के तहसीलदार को देना होगा.
- इसकी पावती दी जाएगी.
- पावती को संबंधित व्यक्ति को संभाल कर रखना होगा.
- निरीक्षण के दौरान शासकीय कर्मचारियों को पावती दिखाना होगा.
- तहसीलदार गुड़ भट्टियों के संचालन की जानकारी रजिस्टर में संधारित करेंगे.
- तहसीलदार ही गुड़ भट्टियों की जानकारी थाना प्रभारियों को उपलब्ध कराएंगे.
- प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों द्वारा संचालित गुड़ भट्टियों का निरीक्षण थाना प्रभारियों द्वारा किया जाएगा.
- राजस्व, कृषि और पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी गुड़ भट्टियों का निरीक्षण कर सकेंगे.