नरसिंहपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बरसात के मौसम के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों में जर्जर भवनों और मकानों को प्राथमिकता से चिन्हित किया जाए. इसके अलावा जर्जर शासकीय भवनों का भी चिन्हांकन किया जाए. चिन्हित करने के बाद नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए.
क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाने की कार्रवाई
इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि जिन भवनों पर किसी न्यायालय का स्थगन हो, उसके बारे में न्यायालय से आदेश प्राप्त करके ही क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाने की कार्रवाई की जाये, जिसके निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए हैं. जिला कमांडेंट होमगार्ड को भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.