नरसिंहपुर।जिले के कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने शहर के महिला छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ एसपी डॉ गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एडिशनल एसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव मौजूद रहे. सभी ने सेंटर की व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा जाहिर की.
नरसिंहपुर : कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - District Panchayat CEO KK Bhargava
जिले के कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने शहर के महिला छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी ने सेंटर की व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा जाहिर की.
कलेक्टर ने कहा कि इस सेंटर में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है. जिसके चलते यहां पर संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के लिए रखा जाएगा. जिससे उनकी मनोदशा में भी बेहतर परिवर्तन होगा. प्रशासनिक अमला लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहा है. जहां संदिग्धों को रखा जाता है. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हे कोविड केयर सेंटर में भेजा जाता है. जहां मरीजों की बेहतर देखरेख के लिए टीम गठित की गई है. साथ ही उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है.
कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद आला अधिकारियों ने सेंटर में बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए एसडीएम महेश कुमार बमनहा, तहसीलदार राजेश मरावी की प्रशंसा की. हालांकि जिले में अभी तक केवल दो मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासनिक पूरी तरह सतर्क है. जिससे किसी प्रकार की परिस्थिति से बेहतर तरीके निपटा जा सके.