राजगढ़। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नरसिंहगढ़ दौरे के समय नगर के बीचों-बीच स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम की साफ-सफाई के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश एसडीएम और सीएमओ को दिए हैं.
कलेक्टर ने किया नरसिंहगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिये निर्देश
कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द स्टेडियम का काम पूरा करवाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही वहां साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये.
स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने स्टेडियम की व्यवस्थाओं के संबंध में नियमित बैठकें आयोजित करने की मांग की थी. जिसके संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम को बैठक आयोजित कर सभी बिंदुओं पर विचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेडियम की दुकानों से होने वाली नियमित आय से स्टेडियम की व्यवस्थाएं ठीक की जाएं. उन्होंने पहाड़ के ऊपर से आने वाले पानी की निकासी के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देश भी दिए.
कलेक्टर ने इस दौरान स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें, स्टेडियम ग्राउंड में शराबियों अड्डा बना रहता है. जिसके चलते शराब पीकर बॉटल वहीं फोड़ दी जाती है. स्टेडिम में इस तरह का माहौल होना चिंता की बात है.