मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः कलेक्टर ने किया हाट बाजार का निरीक्षण

नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश ने डांगीढाना गांव के हाट बाजार का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की समझाइश भी दी.

Collector inspected hot market
कलेक्टर ने किया हाट बाजार का निरीक्षण

By

Published : Jul 10, 2020, 1:31 AM IST

नरसिंहपुर।कलेक्टर वेद प्रकाश गुरुवार को डांगीढाना गांव पहुंचे. जहां उन्होंने हाट बाजार का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की समझाइश भी दी.

कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क जरूर पहनें, साबुन पानी से बार-बार हाथ धोएं और सेनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखे तो वे तुरंत फीवर क्लीनिक जाकर अपनी जांच कराएं, अस्पताल जाने में देरी करना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि ज्यादा प्रभावित शहरों से यह अनुभव सामने आया है. इस कारण से लोग सतर्क रहें और गाइडलाइन का पालन करें.

वहीं कलेक्टर ने हाट बाजार में टीन शेड की व्यवस्था कराने और स्वच्छता रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डांगीढाना के हाट बाजार के समीप बगीचा विकसित करने पर जोर दिया. साथ ही बाजार के पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया. बता दें कि डांगीढाना का हाट बाजार बहुत प्राचीन है, इसका निर्माण 1892 में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details