नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने मंगलवार को शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली का औचक निरीक्षण किया. गाडरवारा में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें, अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही भवन की पुताई हो और टूटी टाइल्स को सुधारा जाए. इसके अलावा शौचालय का भा मरम्मत कराया जाए.
कलेक्टर ने गाडरवारा अस्पताल और करेली स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - collector ved prakash
नरसिंहपुर कलेक्टर ने गाडरवारा अस्पताल और करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
![कलेक्टर ने गाडरवारा अस्पताल और करेली स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश collector inspected](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:56:14:1594747574-mp-nar-04-dm-foto-mp10036-14072020204146-1407f-1594739506-401.jpg)
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नेत्र विभाग, डेंटल एवं वैक्सीनेशन कक्ष का भी जायजा लिया. उन्होंने यहां आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने सीएमओ गाडरवारा को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के आसपास तीन दिन के भीतर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. मरीजों को पीने का शुद्ध फिल्टर युक्त पानी उपलब्ध हो, इसके लिए फिल्ट्रिंग क्षमता बढ़ाई जाए.
कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी को ड्रेनेज सिस्टम की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्पताल के मुख्य द्वार के पास की जमीन का समतलीकरण कराने के निर्देश दिये, ताकि पानी का जमाव न हो और पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो सके. करेली में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यदि खिड़की, दरवाजे, कुर्सियों और अन्य सामग्री को बदले जाने या मरम्मत कराने की आवश्यकता है तो इसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें.