नरसिंहपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश और अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने केंद्रीय जेल में जेल वाणी का शुभारंभ किया. जेल वाणी में रेडियो जॉकी के माध्यम से बंदियों को जेल प्रशासन से संबंधित नियमों, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, स्वास्थ्य विविध साक्षरता सहित पैरोल से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी.
नरसिंहपुर केंद्रीय कारागार में कलेक्टर ने किया जेल वाणी का शुभारंभ
नरसिंहपुर केंद्रीय कारागार में जेल वाणी का शुभारंभ कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा किया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक सुभाष कुमार, सहायक जेल अधीक्षक संतोष कुमार हरियाल उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि, जेल वाणी में गीत-संगीत सुनने से मानव जीवन को बदला जा सकता है. यह मंच जेल में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का कार्य बखूबी कर सकता है. कोरोना वायरस के चलते जेल में मिलने-जुलने पर पाबंदी लगने से लोग निराश हो गए हैं, जिसे संगीत की मदद से दूर किया जा सकता है. इसका बंदियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव देखा जाएगा.
कलेक्टर ने जेल में संचालित कपड़ा उद्योग का भ्रमण कर जायजा लिया. वहीं पाकशाला का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता जांची. इस दौरान जेल वाणी के माध्यम से अतिथियों के पसंद के गीत का प्रसारण किया गया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुभाष कुमार, सहायक जेल अधीक्षक संतोष कुमार हरियाल, जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा.