नरसिंहपुर। आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी धर्म के अनुयायियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की गई. बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर त्योहारों को मनाया पर सुझाव और शासन की गाइडलाइन के तहत चर्चा की गई. जिसमें सभी धर्म के लोगों ने शासन की गाइडलाइन के तहत ही तीज त्योहारों को मनाने की सहमति जताई.
नरसिंहपुर: कलेक्टर ने की धर्म गुरूओं के साथ बैठक, घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील
कोरोना काल में आगामी त्योहारों को लेकर नरसिंहपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और सभी धर्म के अनुयायियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. जिसमें शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए घरों में ही त्योहारों को मनाने की अपील की गई है.
जहां एक और बकरी ईद पर मुस्लिम धर्म के धर्माचार्य ने अपने समुदाय के लोगों से ईद पर गले ना मिलने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में ही रहकर बकरीद को मनाने की अपील की. वहीं प्रशासन ने भी आम नागरिकों को विशेष धर्म समुदायों के बीच सामंजस बनाकर घरों में रहकर ही ईद और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों को मनाने के लिए अपील की.
नरसिंहपुर पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी धर्म के लोगों ने सार्वजनिक तौर पर त्योहार मनाने पर रोक का समर्थन किया है और किसी भी स्थान पर 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा ना होने पर सहमति जताई है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.