मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया बैठक का आयोजन, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश - Meeting held

नरसिंहपुर में रविवार को कलेक्ट्रेट में टोटल लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की सहुलियत के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने एक बैठक का आयोजन किया.

Collector Deepak Saxena organized meeting during lock down
लॉक डाउन के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया बैठक का आयोजन

By

Published : May 3, 2020, 10:31 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट में टोटल लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को शिथिलता देने के लिए बैठक आयोजित की.

17 मई तक जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन प्रभावी

इस बैठक में अधिकारी ने बताया गया आगामी 17 मई तक जिले में टोटल लॉक प्रभावी रहेगा और इस अवधि में नागरिकों को कुछ सहूलियत प्रदान की जा रही हैं. जिसमें उन्होंने बताया की लॉकडाउन के दौरान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल कर्फ्यू रहेगा और इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी और शेष अवधि में बिना वाजिब वजह के घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा.

बाहार से आने वाले व्यक्तियों की होगी लिस्टिंग

वही सभी राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लिस्टिंग करेंगे, इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का व्यापक रूप से प्रचार करेंगे की इन व्यक्तियों को घर से बाहर नहीं निकलने दें, वही संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए ये एहतियात बरती जा रही है, इसके अलावा ई-पास के द्वारा जिले में प्रवेश करने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जायेगा, इस दौरान उनकी स्वास्थ्य की जांच भी होगी.

फेस मास्क का उपयोग होगा अनिवार्य

इसके अलावा फेस मास्क भी अनिवार्य रहेगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की परक की जाएगी

रेड जोन से बिना अनुमति के आने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नागरिकों को साग-सब्जी व फल की उपलब्धता हो इसके लिए प्रत्येक सप्ताह रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक साग- सब्जी और फल की दुकानें खुलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details