मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: ETV भारत की खबर का असर, कलेक्टर ने किसानों को दी बड़ी राहत - तेंदूखेड़ा के किसान

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में किसानों के तिवड़ा मिले चने को खरीदी केंद्र पर रिजेक्ट कर दिया गया, जिसके बाद किसानों ने इसका विरोध किया. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसके बाद अब कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया है कि, दो फीसदी तिवड़ा मिला चना खरीदा जाएगा.

Tiwada of farmers will be purchased up to 2%
2% तक खरीदा जाएगा किसान का तिवड़ा

By

Published : May 7, 2020, 5:17 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा के किसानों ने कुछ दिन पहले तिवड़ा मिले चने की खरीदी नहीं होने पर विरोध जताया, इस खबर को ETV भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था, जिसका असर देखने को मिला है. जब इसके बारे में प्रशासन के अधिकारियों को पता चला, तो उन्होंने जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को इसकी जानकारी दी थी, कलेक्टर के आदेश पर आज मंडी में अधिकारियों ने बैठक ली और फैसला किया गया कि, दो फीसदी तिवड़ा मिला चना खरीदा जाएगा.

तेंदूखेड़ा में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं, चना, मसूर की खरीदी में किसानों के चने में तिवड़ा होने पर किसानों का चना वापस कर दिया था. इस मामले से एसडीएम आरएस. राजपूत ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को अवगत कराया था. जिसको लेकर आज मंडी में बैठक रखी गई. जिसमें एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार पंकज मिश्रा, थाना प्रभारी राजेंद्र बागरी मौजूद रहे. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस मामले को गंभीरता से लिया और किसान कल्याण तथा कृषि विकास को पत्र लिखा. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आश्वासन दिया कि, दो फीसदी तिवड़ा मिला चना खरीदा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details