मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

नरसिंहपुर के करेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. जहां जिला कलेक्टर और एसपी ने क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Collector and SP visited the cantonment area of kareli
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण

By

Published : May 30, 2020, 6:23 PM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने गुरूवार को करेली नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. उन्होंने नगर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने 15 मई के बाद गुजरात, तेलंगाना, अन्य राज्यों और प्रदेश के रेड जोन जिलों से नगर में आने वाले लोगों का सर्वे कर जल्द से जल्द सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल करेली के जय प्रकाश वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. जहां कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और एसडीएम से कंटेनमेंट एरिया में की गई व्यवस्था की जानकारी ली. कलेक्टर ने क्षेत्र में खाने- पीने की चीजों की आपूर्ति के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था कराने के लिए कहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में लगातार मुनादी कराने, मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था और कर्फ्यू के दौरान नियमों का पूरी तरह पालन के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही करेली में एक अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

वहीं कलेक्टर और एसपी के भ्रमण के पहले करेली के जेपी वार्ड में लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ स्नेहा मिश्रा, तहसीलदार आरके मेहरा और अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट क्षेत्र की व्यवस्था, बफर जोन में कार्रवाई और सर्वे के लिए गठित दलों की व्यवस्था का जायजा लिया.

उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान करेली के विभिन्न स्थानों को सेनिटाइज भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details