नरसिंहपुर।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मार्केट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाने की अनुमति दी है. जिसके चलते करेली के निवासियों के लिए फल-सब्जी मार्केट, नगर में पुरानी गल्ला मंडी, फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे और बस्ती चौराहा में अस्थायी रूप से रविवार को लगाया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, करेली नगर पालिका सीएमओ स्नेहा मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अरजरिया, तहसीलदार आरके मेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया बाजार का निरीक्षण, लोगों से की चर्चा - District Panchayat CEO Prabal Arjaria
नरसिंहपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने करेली बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों और व्यापारियों से बातचीत करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की बात कही.
कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने आला अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाजार में आने वाले लोगों को फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी.
उन्होंने सब्जी-फल विक्रेताओं से चर्चा भी की. सब्जी विक्रेता पार्वती बाई से चर्चा के दौरान अधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा फेस मास्क अच्छा है. पार्वती बाई ने बताया कि उन्होंने यह मास्क घर पर ही सिलकर बनाया है. पार्वती बाई ने कहा कि कोरोना आपदा के समय प्रशासन द्वारा दुकानों के इस प्रकार के संचालन की व्यवस्था बेहतर है. दुकानों को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर लगाया गया था, जिससे की दुकानों के सामने भीड़ न लगे.