नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय में अचानक कोबरा सांप के आ जाने से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दो दिन से सांप अभी भी तहसील कार्यालय के एक कमरे में घुसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारी असफल रहे. वहीं अभी तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया है.
दो दिन से कोबरा सांप की दहशत में हैं गोटेगांव तहसील के कर्मचारी, अभी तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम - नरसिंहपुर
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय में दो दिन से मौजूद है एक कोबरा सांप, तहसील कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है. दो दिन से सांप अभी भी तहसील कार्यालय के एक कमरे में घुसा हुआ है. वहीं अभी तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया है.
गोटेगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों जहरीली प्रजाति के सांप किंग कोबरा ने अपना डेरा डाला हुआ है जिससे पूरी तहसील के कर्मचारी डर के चलते कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. राजस्व विभाग द्वारा दो दिन पूर्व की इसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है पर अब तक वन अमले मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे तहसील में होने वाले सभी कार्य रूक गए हैं.
वहीं पिछली दो दिनों से डेरा जमाए इस जहरीले सांप ने पुरानी मान्यताओं को भी झुठला दिया है. तहसील कार्यालय के हर द्वार पर 'श्री आस्तिक मुनि की आन' लिखा हुआ है और परंपराओं के अनुसार जहां यह मंत्र लिखा होता है वहां सांप कभी नहीं आते हैं. हालांकि अब तहसील में ही कार्यरत अधिवक्ता इसे अंधविश्वास करार दे रहे है. फिलहाल पूरा तहसील क्षेत्र सांप की मौजूदगी से खौफ में हैं और सारे कार्य रूके पड़े हैं.