मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO ने किया गोटेगांव अस्पताल का औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार

नरसिंहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद ने गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान CMHO ने फीवर क्लीनिक समय पर खोलने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल लेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

CMHO did surprise inspection of Gotegaon Hospital
CMHO ने किया गोटेगांव अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 24, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:35 PM IST

नरसिंहपुर।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद ने गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह मौजूद रहे. CMHO ने फीवर क्लीनिक में आ रहे मरीजों की जांच व रजिस्टर मेंटन करने के संबंध में चर्चाएं की. इसके बाद वह पुराने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जहां पर उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर अस्पताल लेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही कोविंड 19 को लेकर जानकारी ली.

विधायक जालम सिंह

CMHO ने निर्देश दिए हैं, कि फीवर क्लीनिक का समय सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक का है. इसी समय पर इसे खोला और बंद किया जाये. वहीं विधायक जालम सिंह पटेल ने गोटेगांव अस्पताल की स्थिति से अवगत होते हुए कहा कि जो भी लापरवाही करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी, और व्यवस्थाएं हैं उन्हें सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details