नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राजमार्ग पहुंचकर आध्यात्मिक संत रावतपुरा सरकार (Rawatpura Sarkar) का आशीर्वाद लिया. सीएम के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) भी मौजूद रही. इस दौरान सीएम शिवराज ने यज्ञ अनुष्ठान में भी हिस्सा लिया.
सीएम शिवराज ने किए राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार के दर्शन रविवार शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जबलपुर दौरे पर पहुंचे थे, जहां से सीएम नरसिंहपुर के राजमार्ग पहुंचे. यहां सीएम ने राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार (Rawatpura Sarkar) के दर्शन कर आशीर्वाद लिए. इस दौरान सीएम के साथ वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah), सांसद राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap singh) और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी (kailash Soni) भी मौजूद रहे. बता दें कि संत रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार राजमार्ग में चतुर्मास कर रहे हैं.
सभी के निरोग रहने का मांगा आशीर्वाद
संत के दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने का कि "महाराज जी का आशीर्वाद लेने आया हूं. कोरोना की तीसरी संभावित लहर से रोक पाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे है. प्रदेश सरकार हर स्तर पर इंतजाम कर रही है, लेकिन गुरु का आशीर्वाद भी जरूरी है." सीएम ने कहा कि "प्रदेश के लगभग 17 जिलों में अल्प वर्षा भी हुई है. सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन देवीकृपा भी आवश्यक है, मुझे कई वर्षों से महाराज का आशीर्वाद मिलता रहा है आज भी यही आशीर्वाद मांगा है की सब निरोग हो सबका मंगल हो सबका कल्याण हो"
रविवार को आचार्य विद्यासागर से भी लिया था आशीर्वाद जबलपुर दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज, आचार्य विद्यासागर महाराज का लिया आशीर्वाद
जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज से भी लिया आशीर्वाद
इससे पहले रविवार को सीएम शिवराज जबलपुर दौरे पर पहुंचे थे. जहां सीएम ने जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के भी दर्शन किए थे और आशीर्वाद लिया था.