मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: सीएम शिवराज की 12वीं के मेधावी छात्रों को सौगात, मिली लैपटाप के लिए राशि - Farmer welfare scheme beneficiary

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को 12वीं के मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली. नरसिंहपुर जिले में विधायक जालम सिंह पटेेेल ने 10 छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र का वितरण किया. इसके साथ ही किसान कल्याण योजना की पहली किश्त की राशि भी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के खातों में डाली गई.

CM Shivraj gifted laptop to 12th students
सीएम शिवराज ने 12वीं के छात्रों को दी लैपटॉप की सौगात

By

Published : Sep 26, 2020, 12:35 AM IST

नरसिंहपुर।पिछले साल कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर लैपटॉप की सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली गई.

मेधावी छात्रों का सम्मान

नरसिंहपुर जिले में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया. जिसमें जिले के 5 मेधावी छात्र शामिल हुए. जिसके बाद विधायक जालम सिंह पटेेेल ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक लेन वाले छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र वितरित किए.

बता दें कि 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जा रही थी. लेकिन पिछले साल यह राशि नहीं दी गई. जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री ने छात्रों को लैपटॉप की राशि दिए जाने का फैसला लिया.

किसान कल्याण योजना राशि वितरण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज ने किसान कल्याण योजना की सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में डाली है. बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एक साल में दो समान किश्तों में दी जाने वाली 4 हजार रूपये की सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2- 2 हजार रूपये खातों में डाली गई है. शुरूआत में प्रदेश के 5 लाख 70 हजार 298 किसानों के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है. सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2- 2 हजार रूपये प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में जमा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details