नरसिंहपुर।पिछले साल कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर लैपटॉप की सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली गई.
नरसिंहपुर जिले में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया. जिसमें जिले के 5 मेधावी छात्र शामिल हुए. जिसके बाद विधायक जालम सिंह पटेेेल ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक लेन वाले छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र वितरित किए.
बता दें कि 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जा रही थी. लेकिन पिछले साल यह राशि नहीं दी गई. जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री ने छात्रों को लैपटॉप की राशि दिए जाने का फैसला लिया.
किसान कल्याण योजना राशि वितरण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज ने किसान कल्याण योजना की सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में डाली है. बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एक साल में दो समान किश्तों में दी जाने वाली 4 हजार रूपये की सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2- 2 हजार रूपये खातों में डाली गई है. शुरूआत में प्रदेश के 5 लाख 70 हजार 298 किसानों के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है. सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2- 2 हजार रूपये प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में जमा की जाएगी.