नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा में लोगों की आवागमन सुविधा की दृष्टि से संचालित होने वाली बसों से यात्रा और यात्रियों के लिए NH12 पर नगर परिषद तेंदूखेड़ा द्वारा बस स्टैंड बनाया गया, लेकिन वो बदहाली का शिकार हुआ. इस बस स्टैंड में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. यहां यात्री परेशान होते रहते है यहां ने पानी की व्यवस्था है और नहीं यात्रियों के बैठने की व्यवस्था.
तेंदूखेड़ा का बदहाल बस स्टैंड, यात्रियों के लिए नहीं है पानी और बैठने की सुविधा - Narsinghpur
नरसिंहपुर जिले के नगर परिषद तेंदूखेड़ा में बनाया गया बस स्टैंड अब प्रशासन की लापरवाही के चलते बदहाल हालत में है और इसकी वजह से परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ती है.
तेंदूखेड़ा बस स्टैंड
मंजर यह है कि यात्रियों को गिट्टी के ढेर पर बैठना पड़ता है तो कहीं मिट्टी पर या फिर गंदगी में. चुनाव के समय इसको दुरस्त करने को लेकर वादे किए गए थे, अब देखना होगा चुनावी माहौल में वादा करने वाले जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी बदहाली का शिकार हुआ बस स्टैंड की ओप ध्यान देते हैं या नहीं. और अगर वो इस परेशानी को गंभीरता से लेते है तो शायद यहां की जनता को सुविधाएं यु्क्त बस स्टैंड मिल जाए.