नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा तहसील में सर्पदंश से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद बेटे के गम में उसके पिता की भी मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है.
सांप के काटने से मासूम की मौत, बेटे के गम में पिता ने भी तोड़ा दम - Snake bites child Narsinghpur
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा तहसील में सर्पदंश से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद बेटे के गम में उसके पिता की भी मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है.
सर्प दंश से मासूम की मौत
बताया जा रहा है कि सागोनी ढोंगा में अर्जुन नाम के बच्चे को देर रात सांप ने काट लिया. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उसे नरसिंहपुर के अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक बच्चे के पिता ने यह सदमा बर्दाश्त नहीं सका. और उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई है. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.