नरसिंहपुर।जिले केगाडरवारा चीचली थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज ना होने से आहत एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 लोगों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया था. अब लोक सेवक होने के बावजूद पद के अनुरूप आचरण ना करने के मामले में चीचली थाना प्रभारी व गोटेटोरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज को भी निलंबित करते हुए हिरासत में लिया गया है. इस तरह मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी व गाडरवारा के एसडीओपी सीताराम यादव को पुलिस मुख्यालय भोपाल लाइन अटैच कर दिया गया है.
सामूहिक दुष्कर्म और फिर बाद में पीड़िता द्वारा आत्महत्या के बाद प्रदेश सरकार हरकत में दिख रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीधे दखल के चलते पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को बीच में ही अपनी छुट्टी रद्द करते हुए आनन-फानन में शनिवार को जिला मुख्यालय में हाजिरी देनी पड़ी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में धारा 376 के आरोपी अरविंद चौधरी, परसू और अनिल को अलग-अलग टीमें बनाकर शुक्रवार की देर रात धर दबोचा गया है. वहीं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के इसी प्रकरण में धारा 306 के आरोपित अरविंद के माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है.