मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP का एक गांव ऐसा भी !  जो आज भी सड़क और बिजली की राह देख रहा है

नरसिंहपुर जिले के चांडाल डूंगरिया गांव में लोग बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं. देश की आजादी के बाद से केन्द्र और राज्य सरकारों ने गांवों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं बनाई. उन्हे लोगों तक पहुंचाने के दावे भी हुए. लेकिन आज भी कई गांव इन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. चांडाल डूंगरिया भी MP का एक ऐसा ही गांव है जहां ग्रामीण आज भी विकास की राह देख रहे हैं.

narsinghpur
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इस गांव के ग्रामीण

By

Published : Dec 18, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 5:08 PM IST

नरसिंहपुर: 21वीं सदी में लोग चांद पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, व्यवस्थाएं हाईटेक हो रही हैं. इंटरनेट को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं नरसिंहपुर जिले के चांडाल डूंगरिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इस गांव के ग्रामीणों के आने-जाने के लिए ना तो कोई संपर्क मार्ग है और ना ही यहां के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो पाई है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा यह गांव विकास से कोसों दूर है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अब तक यहां के ग्रामीणों को नहीं मिला. न तो गांव में गली-नाली बनी और न ही अस्पताल का अता पता है.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है चांडाल डूंगरिया गांव के ग्रामीण

गांव में ना सड़क, ना पानी और ना अस्पताल

गांव चांडाल डूंगरिया, ग्राम पंचायत रोहिया से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर बसा है. घने जंगलों के बीच में से होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है. यहां पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. चट्टानों और पहाड़ियों के बीच से गुजरना पड़ता है. रास्ते में कई जहरीले जीव जंतु और खतरनाक जानवर रहते हैं. कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल लाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. क्योंकि कच्चा रास्ता होने से कई बार इस गांव के लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. अधिकतर खाट पर बांधकर मरीज को अस्पताल लाया जाता है. वहीं गांव में कुआं के पानी से लोग अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. राशन कार्ड या अन्य सुविधाएं भी यहां के लोगों को अब तक नसीब नहीं हो पाई है. कक्षा पांचवी के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई स्कूल नहीं.

ग्रामीणों को वनों से लाभ

गांव के अधिकतर परिवार खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं. जिन परिवारों के पास खेती नहीं है वह जंगल से जड़ी बूटियां तेंदूपत्ता संग्रह कर और अन्य जगहों पर मजदूरी करते हैं. सरपंच टावल सिंह बताते हैं कि सरकार द्वारा वनों से जुड़े लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हे जंगलों से काफी लाभ है. वनों से निकलने वाली वनस्पतियों से वनवासी लाभ कमाते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी?

एसडीओपी पीके खत्री का कहना है कि आदिवासियों और वनवासियों के लिए वन विभाग कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रहा है. जिससे यह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. साथ ही वन से मिलने वाले अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां वनस्पतियों को प्राप्त करने की भी छूट दी गई है. जिसका लेनदेन समितियों द्वारा होता है और इन्हें लाभ पहुंचाया जाता है. हालांकि अधिकतर जंगल के ग्रामों में सड़क पहुंच गई है और जिन गांवों में सड़क नहीं पहुंची है उसे पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव डलवा कर सड़क बनवाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details