मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 12, 2021, 2:53 PM IST

ETV Bharat / state

CEO जिला पंचायत और डिप्टी कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

नरसिंहपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तीसरे दिन सीईओ जिला पंचायत और डिप्टी कलेक्टर ने टीका लगवाया.

Corona vaccination narsinghpur
नरसिंहपुर कोरोना वैक्सीनेशन

नरसिंहपुर: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तीसरे दिन पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने और सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र पटेल ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर पहुंचकर कोविड- 19 का टीका लगवाया.

सीईओ जिला पंचायत और डिप्टी कलेक्टर ने लगवाया टीका

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिले के 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड- 19 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 760 अधिकारी- कर्मचारियों को टीका लगाया गया. जिला चिकित्सालय में 321, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 88, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 127, करेली में 123 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 101 अधिकारी- कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़े: आईजी-डीआईजी समेत पुलिसकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

शुक्रवार को भी टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिले के 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें 760 अधिकारी- कर्मचारियों को टीका लगाया गया. जिला चिकित्सालय में 321, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 88, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 127, करेली में 123 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 101 अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया. गुरूवार को भी टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया. शुक्रवार 12 फरवरी को स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details