नरसिंहपुर। सेंट्रल जेल नरसिंहपुर में बंद एक कैदी की अचानक मौत हो गई. जेल अधिकारियों को जैसे ही यह पता लगा, उसे तुरंत जेल अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया. वहां से तुरंत ही उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हरिशंकर खापा गांव थाना ठेमी का निवासी था और 13 मई से चेक बाउंस के मामले में जेल में बंद था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ जेल में मारपीट हुई है, उसके शरीर पर मारपीट के निशान है.
घटना की जानकारी लगने के तुरंत बाद अस्पताल के डाॅक्टर से बात की व सभी संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचना दी. नियमों के अनुसार इस मामले की भी मजिस्ट्रियल जांच होगी और जो भी परिस्थितियां होंगी सब सामने आ जायेगी. साथ ही मैं अपने स्तर पर भी जांच करूंगी.