मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS-VHP से सावधान रहकर सनातनी संस्थाओं की मदद करे केंद्र सरकारः शंकराचार्य - आरएसएस

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati) ने प्रेसवार्ता कर मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट द्वारा धोखाधड़ी की गई है.

Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

By

Published : Jun 15, 2021, 7:32 PM IST

नरसिंहपुर।परमहंसी गंगा आश्रम में द्वारिका एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati) ने प्रेसवार्ता आयोजित की. यहां उन्होंने केंद्र सरकार को राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट और गोहत्या कानून के मामले में घेरा. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट द्वारा धोखाधड़ी की गई है, हमने पहले ही कहा था कि इस ट्रस्ट में ऐसे लोगों को शामिल मत कीजिए जो भ्रष्टाचारी हों, लेकिन सरकार ने हमारी बात नहीं मानी और अब विवाद खुलकर सामने आने लगे हैं.

प्रेसवार्ता के दौरान शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती.

ग्वालियर पहुंचे जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार भी राजनीतिक लाभ के लिए देश की राम भक्तों के मनोबल से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि जो मुख्य मुद्दे थे सरकार उनसे भटक चुकी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय है, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों से दूर रहे और राष्ट्रहित में कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details