जेल से ही पेशी की तारीख जान सकेंगे कैदी, लगाई गई पांच किओस्क मशीन - केस स्टडी कीओस्क मशीन
जेल में बंद कैदियों के लिए केस स्टडी किओस्क मशीने लगवाई गई हैं. इससे कैदी अपने से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक कर सकेंगे.
![जेल से ही पेशी की तारीख जान सकेंगे कैदी, लगाई गई पांच किओस्क मशीन case study kiosk machine installed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5357793-thumbnail-3x2-nar.jpg)
नरसिंहपुर। अब जेल में बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक कर सकेंगे. केंद्रीय जेल में इसके लिए पांच कीओस्क मशीनें लगाई गई हैं. किओस्क मशीन से कैदियों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी.
जेल में निरुद्ध कैदी इन मशीनों की मदद से अब ये आसानी से जान सकेंगे कि, उनकी अगली पेशी कब है, अधिवक्ता कौन है, क्या महत्वपूर्ण तथ्य हैं अब जेल के बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी केस स्टडी किओस्क मशीन से ले सकेंगे. जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी और जेल स्टाफ ने बंदियों को इस सुविधा के मिलने से संतोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि अब कैदी स्वयं इस मामले में अपडेट रहेंगे.