नरसिंहपुर। शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है. आवेदिका का कहना है कि ससुराल पक्ष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान करते हैं, यहां तक कि उसे समय पर भोजन नहीं देते और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
नवविवाहिता ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप, न्याय की लगाई गुहार - case of harassment
नरसिंहपुर जिले में रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
नवविवाहिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया
वहीं एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है कि मामले को परामर्श केंद्र पहुंचा दिया गया है, जहां पर काउंसलिंग होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.