मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में होटल संचालक से बदमाशों ने की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - होटल संचालक प्रदीप रघुवंशी

नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत बटेसरा स्थित होटल शिवांश में बीती रात ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने होटल संचालक के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान कट्टे से फायर कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

Case of assault with hotel operator
होटल संचालक के साथ मारपीट

By

Published : Oct 7, 2020, 2:49 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप पुलिस पर लगातार लग रहे हैं. ताजा मामला नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत बटेसरा स्थित होटल शिवांश का है, जहां पर बीती रात बदमाशों ने होटल संचालक प्रदीप रघुवंशी से खाने पीने का सामान पैक कराया और जब होटल संचालक ने पैसों की मांग की, तो कट्टा दिखाकर होटल संचालक को होटल से बाहर निकाल दिया और जमकर मारपीट की.

होटल संचालक के साथ मारपीट

घटना के दौरान जब होटल संचालक का भाई होटल से बाहर आया, तो उसकी भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जब होटल का स्टाफ मालिकों को बचाने आया, तो आरोपियों ने कट्टे से फायर कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़े-50 लाख 90 हजार रुपए के साथ ज्वेलर्स को पकड़ा, पूछताछ में जुटी पुलिस

आरोपियों के हमले में घायल होटल मालिक ने करेली पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती बताई है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पूरे मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details