नरसिंहपुर। नरसिंहपुर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप पुलिस पर लगातार लग रहे हैं. ताजा मामला नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत बटेसरा स्थित होटल शिवांश का है, जहां पर बीती रात बदमाशों ने होटल संचालक प्रदीप रघुवंशी से खाने पीने का सामान पैक कराया और जब होटल संचालक ने पैसों की मांग की, तो कट्टा दिखाकर होटल संचालक को होटल से बाहर निकाल दिया और जमकर मारपीट की.
घटना के दौरान जब होटल संचालक का भाई होटल से बाहर आया, तो उसकी भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जब होटल का स्टाफ मालिकों को बचाने आया, तो आरोपियों ने कट्टे से फायर कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.