मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल पर मामला दर्ज, शासकीय काम में बाधा डालने का आरोप - Madhya Pradesh

नरसिंहपुर के सिगौनी खुर्द गांव में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में और प्रशासन में विवाद हो गया था,जहां बीजेपी विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल भी पहुंचे थे. कोतवाली में शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के लिए उकसाने सहित कई आरोपो में विधायक जालम सिंह पटेल पर मामला दर्ज किया गया है.

मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन

By

Published : Mar 31, 2019, 11:17 PM IST

नरसिंहपुर। बीजेपी विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल पर कोतवाली में शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के लिए उकसाने सहित कई आरोपो में मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन का राजस्व अमला नरसिंहपुर तहसील के सगौनी खुर्द गांव में किसानों द्वारा शासकीय जमीन पर लगाई गयी फसल को काटने पहुंचा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने अमले में शामिल तहसील कर्मचारी और पटवारी के साथ मारपीट कर दी थी, विधायक जालम सिंह भी मौके पर पहुंचे थे.


मारपीट के बाद घायल हुये कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने 10 से ज्यादा किसानों सहित विधायक जालम सिंह पर कई गम्भीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विधायक जालम सिंह ने प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए आचार संहिता के दुरुपयोग की बात कही है.

कार्रवाई के फुटेज


साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी प्रशासनिक अमला भारी पुलिस फोर्स और वज्र वाहन सहित सगौनी गांव पहुंचा है, जहां प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details