नरसिंहपुर। शिक्षा का ये मंदिर भले ही पानी-पानी हो गया है, लेकिन इस बदहाली पर कोई शर्म से पानी-पानी नहीं हुआ. ये सिर्फ एक स्कूल की दास्तां नहीं है, बल्कि प्रदेश के हजारों स्कूलों की यही दुर्दशा है, जिसकी गुहार भी कोई सुनने वाला नहीं है. सरकारें शिक्षा की गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर ले जाने के सपने दिखाती हैं, पर इन्हीं सरकारों के पास स्कूलों की माली हालत सुधारने का कोई मुकम्मल उपाय नहीं है.
नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील क्षेत्र में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल शुरूआती बारिश भी नहीं झेल पाया. और पहली ही बारिश में स्कूल परिसर में जमभराव की स्थिति बन गयी, आलम ये है कि बच्चे स्कूल टाइम में पूरे समय गिरते संभलते रहते हैं, इसके अलावा मध्याह्न भोजन की स्थिति तो और भी खराब है, न गैस सिलेंडर है और न ही कोई तय मीनू, लिहाजा मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाओं को रोजाना चूल्हा फूंकना पड़ता है और आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है.