मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर से सीधी जा रही बस पलटी, 18 मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर - 4 workers seriously injured

नरसिंहपुर से बराझ गांव में बुरहानपुर से सीधी जा रही मजदूरों से भरी बस का टायर फट जाने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे 18 मजदूर घायल हो गये और 4 मजदूरों को गम्भीर चोटें आई हैं.

Bus going sidhi from Burhanpur overturned
बुरहानपुर से सीधी जा रही बस पलटी

By

Published : May 13, 2020, 7:34 AM IST

नरसिंहपुर।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहा है और लगातार पलायन कर रहा है और लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की घर वापसी और रास्ते में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मजदूरों के हादसे सामने आ रहे हैं.

वहीं आज नरसिंहपुर के बराझ गांव में बुरहानपुर से सीधी जा रही मजदूरों से भरी बस का टायर फट जाने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें 44 मजदूर सवार थे. जहां ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को बस में फंसे मजदूरों को निकाला गया जिसके बाद प्रशासन ने 18 मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया जिनमें से 4 मजदूरों को गम्भीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल नरसिंहपुर में किया जा रहा है.

बता दें की सभी मजदूर महाराष्ट्र के मुंबई से पैदल बुरहानपुर आ गए थे, जिनको सीधी कलेक्टर के द्वारा बस से बुलाया जा रहा था तभी ये बस नरसिंहपुर के बराझ गांव में पलट गई. बताया जा रहा है की इस बस में संख्या से अधिक लोग सवार थे और यही घटना की मुख्य वजह भी बताई जा रही है. फिलहाल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल नरसिंहपुर में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details