मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: वेयरहाउस में हो रही धान की खरीदी, बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान - श्रीनगर धान खरीदी केंद्र

नरसिंहपुर जिले में धान की बंपर पैदावार होने के साथ ही खरीदी वेयरहाउस में की जा रही है. जिसके चलते भंडारण में आसानी हो रही है और किसानों की संख्या बढ़ने लगी है.

narsinghpur
वेयरहाउस में हो रही धान की खरीदी

By

Published : Dec 4, 2020, 5:12 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है. जिसकी खरीदी वेयरहाउस में की जा रही है. जिससे प्रशासन को भंडारण करने में भी आसानी हो रही है. जिले के श्रीनगर धान खरीदी केंद्र में लगभग 440 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है और हर दिन 20 से 25 किसानों को मैसेज आ रहे हैं. जिसके चलते केंद्र पर धान लेकर आने वाले किसानों की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में कुल 992 किसानों से धान खरीदी की जानी है.

किसानों ने बताया कि इस साल धान की बेहतर पैदावार हुई है. पहले यह नियम था कि एक एकड़ पर 9 से 10 क्विंटल ही धान की खरीदी की जाएगी. जिसका जिले के किसानों ने विरोध किया था. जिस पर सरकार ने 1 हेक्टेयर पर 42 क्विंटल धान खरीदी करने की अनुमति दी थी. जिसके चलते किसान अपनी धान की फसल को खरीदी केंद्रों पर लेकर आ रहे हैं.

खरीदी केंद्र प्रबंधक शफी खान ने बताया कि किसानों के लिए खरीदी केंद्र पर बेहतर पानी की सुविधा छाया का इंतजाम किया गया है और किसानों से कहा जा रहा है कि वह अपनी धान सुखाकर और साफ करके ही लाएं. जिससे कॉल करने के दौरान परेशानी ना हो. केंद्र पर चार मशीनों के साथ 70 पल्लेदार लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details