नरसिंहपुर। जिले में रिश्तों को तार तार करती एक खबर सामने आई है जहां महज आठ सौ रुपए की खातिर एक शख्स ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. मामले का खुलासा नरसिंहपुर पुलिस ने किया है. इससे पहले यह हत्याकांड खुद में एक पहेली थी, जब सांईखेड़ा पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो हत्या करने वाला मृतक का सगा भाई निकला.
चंद रुपयों को लिए घोंटा भाई का गला, मौके पर मौत - मौत,अपराध समाचार
अपने भाई के बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा था मृतक, जिसके बाद बड़े भाई ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
जिले के सांईखेड़ा थाना अंतर्गत 28 फरवरी को झिरीयामाता गांव निवासी पल्लू उर्फ यशपाल लोधी की हत्या कर दी गयी. इस हत्याकाण्ड के संबंध में एएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि 800 रुपये के लेन देन पर मृतक के बड़े भाई ओंकार लोधी ने उसकी गलाघोंटकर हत्या कर दी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जब हत्या के आरोपी ओंकार लोधी से बात की गई तो उसने बताया कि मेरे भाई ने मेरी कमाई से दारू पीकर लड़ाई कर रहा था. साथ ही वह गाली-गलौज कर मेरे बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद ताव में आकर मैंने उसका गला घोंटा और वह मर गया. आरोपी ने भाई की हत्या के बाद पछतावा होने की बात की.