नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा स्थित साप्ताहिक बाजार में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया. नगर परिषद तेंदूखेड़ा में कोरोना वायरस के चलते दो माह से साप्ताहिक बाजार नहीं लगा था.
तेंदूखेड़ा में आज लगा साप्ताहिक हाट बाजार , भाजयुमो ने किया मास्क वितरण - तेंदूखेड़ा में साप्ताहिक बाजार
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में आज दो महीने बाद साप्ताहिक बाजार लगाया गया, जिसमें भाजयुमो के सदस्यों ने लोगों को मास्क बांटा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी.
![तेंदूखेड़ा में आज लगा साप्ताहिक हाट बाजार , भाजयुमो ने किया मास्क वितरण BJYM distributes mask in haat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:54-mp-nar-02-bhartiyajanatapartyyuvamorchanekimansvitran-mpc10093-06062020161633-0606f-1591440393-281.jpg)
तेंदूखेड़ा में आज लगा साप्ताहिक हाट बाजार
आज यहां कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने काफी संख्या में निःशुल्क मास्क वितरण किए और लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना को हम सब को मिलकर हराना है. कोरोना से डरने की नहींं, लड़ने की जरूरत है.