मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना - अभिलाष पांडे

नरसिंहपुर के गोटेगांव में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और भाजपा संगठन की आंतरिक लोकतंत्र बैठक में हिस्सा लिया.

BJP Yuva Morcha State President Abhilash Pandey
अभिलाष पांडे गोटेगांव पहुंचे

By

Published : Aug 15, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 7:19 PM IST

नरसिंहपुर। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे गोटेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की आंतरिक लोकतंत्र की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान रायशुमारी कर ग्रामीण मंडल की समितियों का गठन किया गया. पांडे ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में 27 सीटों पर कमल ही खिलेगा, भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

संगठन की आंतरिक लोकतंत्र बैठक

अभिलाष ने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी समय में 27 के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा काम कर रहा है. मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी क्योंकि जनता पिछली कमलनाथ सरकार के ट्रांसफर उद्योग, लूट-खसोट, भ्रम और जालसाजी के खिलाफ जनता आक्रोशित है.

अभिलाष ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है, इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा 'झूठ बोले कौआ काटे' जैसे अभियान चला रहा है, इस अभियान के तहत चाहे युवाओं से 4000 बेरोजगारी भत्ते देने की बात हो या किसानों से 200000 कर्ज माफी की. इन सबको जनता के बीच लाया जाएगा. चाहे माताएं-बहनें लाडली लक्ष्मी योजना के विषय में सारी बातों को लेकर प्रदेश की जनता कमलनाथ सरकार से त्रस्त हो गई थी और अब कमलनाथ जब किसी क्षेत्र में प्रचार करने जाएंगे तो वहां की जनता उन्हें खदेड़ने का काम करेगी और 27 की 27 विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा.

Last Updated : Aug 15, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details