नरसिंहपुर।करेली ओवरब्रिज उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप पहुंचे. सांसद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाया गया है. उन्होंने खुद को किसान बताते हुए कहा कि अगर संसद में कोई भी कानून किसानों के खिलाफ होता तो मैं पहला व्यक्ति होता जो उसके खिलाफ खड़ा होता.
'देश का किसान आंदोलन करेगा तो एक दिन भी नहीं चल पाएगी सरकार' - नरसिंहपुर समाचार
देश भर में लगभग 40 दिनों से कृषि कानून के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहें है, बावजूद इसके कई ऐसे भी नेता हैं, जो इस कानून का समर्थन कर रहें है.
सांसद उदय प्रताप सिंह
सांसद ने बताया कि कृषि कानून किसानों के हित में है, हमने कानून का अध्ययन करने के बाद बिल के पक्ष में मतदान किया है. कुठारघाट, पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन कर रहें है, लेकिन देश का किसान सड़क पर आकर आंदोलन करेगा तो सरकार एक दिन भी नहीं चल पाएगी.
Last Updated : Jan 5, 2021, 8:23 AM IST