नरसिंहपुर। एमपी में CAA के विरोध में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को बीच बयानबाजी जारी है. होशंगाबाद से बीजेपी सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि जो राज्य सरकारें इस कानून को लागू नहीं करेगी. उस राज्य में धारा 356 का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा.
सीएए पर आमने-सामने बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. जो बिल लोकसभा और राज्यसभा के बाद राष्ट्रपति ने भी पास कर दिया है. वह अब कानून बन चुका है. दोनों सदनों में विपक्ष को सीएए पर बहस का पूरा मौका मिला. इसलिए इस कानून का पालन करने के लिए राज्य सरकारें बाध्य है. इसलिए भारत सरकार द्वारा बनाया गया कानून हर राज्य में लागू होगा.
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी सांसद के बायन पर तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुगालते में जी रही है. हाल ही में देश के 6 राज्यों से बीजेपी की सरकार जा चुकी है. बीजेपी को हार पच नहीं रही है. इसलिए इस तर के कानून ला रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगने का हमको डर नहीं है. हमारे मुखिया कमलनाथ ने जो निर्णय लिया है हम सभी उनके साथ खड़े हैं.
संजय शर्मा ने कहा कि अगर राष्ट्रपति शासन लगता है और बाद में चुनाव होते हैं तो 150 विधायकों के साथ फिर सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में किसान परेशान है. फसलों की हालत 8 साल से खराब है फसलों के मूल्य 4000 से ऊपर नहीं जा रहा है. मध्य प्रदेश की सभी 28 सांसद अपनी मुखिया के सामने किसानों की बात नहीं रख पा रहे हैं. इससे ज्यादा बीजेपी के लिए क्या हो सकता है.