मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: शब्दों की मर्यादा भूले सांसद, लालू, दिग्विजय, कमलनाथ, सरताज, कुसमरिया किसी को नहीं छोड़ा - दिग्वजिय सिंह

कर्जमाफी पर उन्होंने कहा कि चिट्ठी केवल कमलनाथ के हाथ में है, किसानों के खाते में कुछ नहीं आया. कांग्रेस ने बीजेपी की आयुष्मान योजना का नाम बदल दिया. कांग्रेस के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसे उसने शुरू किया हो. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी शब्दों के बाण चलाये. उन्होंने कहा कि ये करोड़ों का घोटाला करने वाले लोग हैं, इन्होंने राष्ट्र के लिये कुछ नहीं किया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 11, 2019, 11:24 AM IST

नरसिंहपुर। एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर दिग्विजय सिंह की चौरतफा किरकिरी हुई थी. अब उन पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने शब्दों की मर्यादा भूलते हुये निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पूछता है कितने मरे और हमले को एक हादसा बताता है. अब बताइए ऐसे लोगों का क्या करना चाहिये, जो इस तरह के मसखरे कर रहे हैं.

वीडियो

वहीं, कर्जमाफी पर उन्होंने कहा कि चिट्ठी केवल कमलनाथ के हाथ में है, किसानों के खाते में कुछ नहीं आया. कांग्रेस ने बीजेपी की आयुष्मान योजना का नाम बदल दिया. कांग्रेस के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसे उसने शुरू किया हो. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी शब्दों के बाण चलाये. उन्होंने कहा कि ये करोड़ों का घोटाला करने वाले लोग हैं, इन्होंने राष्ट्र के लिये कुछ नहीं किया.

डिजाइन फोटो

उधर बीजेपी से कांग्रेस में जाने वाले पूर्व मंत्री सरताज सिंह को वार्ड का नेता बताते हुये कहा कि अब उम्र हो चुकी है, बच्चों को चाबी सौंपनी चाहिये. पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया को भी उन्होंने घेरा और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को भी समझाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details