मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की गिरफ्तारी से गरमाई सूबे की सियासत, विधायक ने ज्ञापन सौंप कर की ये मांग - mp news

गोंटेगांव में हुए खुनी संघर्ष के बाद भाजपा मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर कार्रवाई की गई जिसपर भाजपाईयों ने एसपी के नाम झापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है साथ ही प्रबल पटेल मौके पर नामौजूद होने की बात कही है.

SDOP को ज्ञापन सौंपते बीजेपी विधायक

By

Published : Jun 19, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 9:18 AM IST


नरसिंहपुर। गोटेगांव में दो पक्षों के बीच हुए खुनी संघर्ष के बाद घायलों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

SDOP को ज्ञापन सौंपते बीजेपी विधायक

जालम सिंह पटेल ने एसडीओपी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कुछ लोगों के घटना के वक्त मौके पर मौजूद ना होने की बात कही है. साथ की सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के जरिये मामले की जांच की मांग भी की है.

घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया था. जिसमें 12 लोगों के खिलाफ शिकाायत दर्ज की गई है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. जिसके लिए पु्लिस ने 4 टीमों की गठन कर छापेमारी कर रही है. साथ ही तनाव को देखते हुए पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दूसरी ओर विधायक जालम सिंह और गोटेगांव के भाजपा संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि विधायक के बेटे, भतीजे को राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया जा रहा है. घटना के वक्त वे मौके पर मौजूद नहीं थे. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जिसकी जांच की मांग की है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details