नरसिंहपुर।गोटेगांव विधानसभा जनवरी महीने में किसानों द्वारा बेचे गए समर्थन मूल्य पर उड़द मूंग का अब तक शासन द्वारा भुगतान न होने एंव बेची गई उपज को वापिस करने को लेकर किसानों की लगातार शिकायतों के बाद भी ध्यान न देने से किसानों आ आक्रोश फूट पड़ा और किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज गोटेगांव बन्द कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए भुगतान न होने के दशा में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने कराया शहर बंद, जानिये क्या है पूरा मामला - farmers in mp
नरसिंहपुर में गोटेगांव विधानसभा जनवरी महीने में किसानों द्वारा बेचे गए समर्थन मूल्य पर उड़द मूंग का अब तक शासन द्वारा भुगतान न होने एंव बेची गई उपज को वापिस करने को लेकर किसानों की लगातार शिकायतों के बाद भी ध्यान न देने से किसानों आ आक्रोश फूट पड़ा. किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज गोटेगांव बन्द कर अपना विरोध दर्ज
जनवरी माह में किसानों द्वारा बेचे गए समर्थन मूल्य पर उड़द मूंग का अब तक शासन द्वारा भुगतान न होने एंव बेची गई उपज को वापिस करने को लेकर किसानों की लगातार शिकायतों के बाद भी ध्यान न देने से किसानों आ आक्रोश फूट पड़ा और किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज गोटेगांव बन्द कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए भुगतान न होने के दशा में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
किसानों का आरोप में की सरकार और प्रशासन किसानों का आत्महत्या करने मजबूर कर रहा जो उरद मूंग किसानों से 5 - 5 जांचों के बाद लिया एक तो उसका छह माह बाद भुगतान नही हुआ और वेयरहाउस में प्रशासनिक लापरवाही से खराब हो गया तो किसानों को अब अमानक बता कर किसानों पर उपज बापिस लेने का दबाब बना रहे है