नरसिंहपुर।गोटेगांव स्थित एसबीआई बैंक में 25 जून को सागर से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद से ही बैंक में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. दरअसल एसबीआई बैंक में युवक इंश्योरेंस के कार्य के लिए आया था, जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कोरोना व्यक्ति के संपर्क में आए एसबीआई बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी एसडीएम निधि गोयल ने पुलिस बल के साथ मिलकर बैंक को दो दिनों के लिए बंद करा दिया है.
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बैंक में मचा हड़कंप, दो दिनों के लिए किया गया बंद - नरसिंहपुर में बैंक बंद
एसबीआई बैंक में सागर से आए व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद से ही बैंक में हड़कंप मच गया है. अब युवक के संपर्क में आए अधिकारी और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
एसडीएम निधि गोयल ने बताया कि बैंक को 2 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा. यह कदम नागरिकों की सुरक्षा के चलते उठाया गया है. सागर से आए व्यक्ति के संपर्क में आए बैंक के 10 अधिकारी और कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है, जिनका सैंपल लिया जा रहा है. इन सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा. वही बैंक के कर्मचारियों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है. उनके सैंपल लेने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है.
देशभर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जहां अब तक कुल 5 लाख 85 हजार 493 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक 17 हजार 400 की इस बीमारी से मौत चुकी है. इसी कड़ी में जिले में कुल 31 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं स्वस्थ होकर कुल 27 लोग वापस अपने घर लौट चुके हैं.