मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज बनवा रहे आयुष्मान भारत योजना का कार्ड, अब महंगा इलाज कराना हुआ आसान - नरसिंहपुर खबर

आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी अस्पताल में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें बाहर रेफर किया जा रहा है. यहां अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाने आई एक महिला की बेटी के दिल में छेद होने पर डॉक्टरों ने उसे नागपुर में इलाज कराने  के लिए कहा है.

ayushman sceme

By

Published : Mar 2, 2019, 11:39 AM IST

नरसिंहपुर। आयुष्मान भारत योजना जिले के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. यहां के सरकारी अस्पताल में इसे बनवाने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं. योजना के प्रभारी ने बताया कि एक दिन में लगभग 300 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.

ayushman sceme

आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी अस्पताल में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें बाहर रेफर किया जा रहा है. यहां अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाने आई एक महिला की बेटी के दिल में छेद होने पर डॉक्टरों ने उसे नागपुर में इलाज कराने के लिए कहा है. आर्थिक रूप से कमजोर महिला ने अब इलाज का खर्च उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया है. इसके अलावा भी अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लोग आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने पहुंचे.

बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. इसके चलते गरीबों को महंगा इलाज कराने के लिए सोचना नहीं पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details