नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने नरसिंहपुर के महाजनी वार्ड में गौसिया मदरसा के पास कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. जहां आयुष विभाग ने क्षेत्र के लोगों को रोग-प्रतिरोधक दवाइयों का वितरण किया. आयुष विभाग की टीम ने शनिवार को कंटेनमेंट एरिया में घर-घर जाकर लोगों को रोग-प्रतिरोधक दवाओं का वितरण किया. गाइड लाइन के अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ की 3 टीमों का गठन किया गया था. ये टीमें आयुष विभाग की एडवाइजरी के अनुसार त्रिकुट काढ़ा, गिलोय, अणु तेल का वितरण कर रही है, ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों की इम्युनिटी बढ़ाई जा सके.
कंटेनमेंट जोन में बांटी गई रोग प्रतिरोधक दवाएं, घर-घर पहुंची आयुष टीम - आरोग्य कषायम
कलेक्टर वेद प्रकाश ने नरसिंहपुर के महाजनी वार्ड में गौसिया मदरसा के पास कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. जहां आयुष विभाग ने क्षेत्र के लोगों को रोग-प्रतिरोधक दवाइयों का वितरण किया. आयुष विभाग की टीम ने शनिवार को कंटेनमेंट एरिया में घर-घर जाकर लोगों को रोग-प्रतिरोधक दवाओं का वितरण किया.
उन्होंने लोगों को मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बारे में भी समझाइश दी. जिले के कोविड केयर सेंटरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी आयुष विभाग ने विशेष अरोग्य कषायम- 20 दिया है, ये कषायं मरीजों को 10 दिन तक रोज सुबह- शाम दिया जा रहा है.
इस आरोग्य कषायम में गिलोय, सोंठ, कालमेघ, पीपर, काली मिर्च, मुलेठी और हरड शामिल हैं. ये हर्ब्स इम्युनिटी बूस्टर, स्ट्रेस रिलीफ, एंटी अस्थमा, एंटी बैक्टिरियल, रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर और हृदय रोग में उपयोगी है. इसके साथ ही ये दवाएं सांस नली की सूजन को कम करने में भी उपयोगी हैं.