नरसिंहपुर।'राष्ट्रीय कैंसर अवेयरनेस डे' के मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे नरसिंहपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर की टीम ने कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया. इस दौरान रेल कर्मियों और उनके परिजनों को कैंसर के लक्षण और उससे बचाव-उपचार के बारे में बताया गया. साथ ही कैंप में आए रेल कर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
संतुलित आहार लेना चाहिए
पश्चिम मध्य रेलवे मेडिकल ऑफिसर आरआर कुर्रे ने सभी रेलकर्मी और उनके परिजनों को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और जंक फूड से दूर रहने के आग्रह भी किया. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सर्वाधिक कैंसर के लक्षण इन्हीं सभी पदार्थों का सेवन करने से होते है. यदि हम शरीर में कैंसर को पोषण देने वाले तत्वों से परहेज करें तो हम कैंसर जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं. हमें संतुलित आहार और शाकाहारी आहार लेना चाहिए.इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को कैंसर के लक्षण हैं तो उसे तुरंत इलाज लेना चाहिए, और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए. शुरुआती लक्षण पाए जाने पर उसका तुरंत इलाज संभव है.