असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन - awareness camp
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया.
नरसिंहपुर में किया गया जागरूकता कैंप का आयोजन
नरसिंहपुर। जिले में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कि जागरुकता के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया. जिसके तहत असंगठित मजदूरों-कामगारों को योजना के बारे में जानकारी दी गई. योजना के अंतर्गत आयोजित कैंप में 18 से 40 वर्ष के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. साथ ही उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपए तक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष की आयु के पश्चात प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन मिलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
Last Updated : Dec 1, 2019, 1:39 PM IST