मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन - awareness camp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया.

Awareness camp organized in Narsinghpur
नरसिंहपुर में किया गया जागरूकता कैंप का आयोजन

By

Published : Dec 1, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 1:39 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कि जागरुकता के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया. जिसके तहत असंगठित मजदूरों-कामगारों को योजना के बारे में जानकारी दी गई. योजना के अंतर्गत आयोजित कैंप में 18 से 40 वर्ष के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. साथ ही उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपए तक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष की आयु के पश्चात प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन मिलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

नरसिंहपुर में किया गया जागरूकता कैंप का आयोजन
पंजीयन कराने आए हितग्राहियों ने बताया कि ये योजना उनके बुढ़ापे की लाठी साबित होगी. आज युवावस्था में वो काम करके अपना गुजारा तो कर लेते हैं, लेकिन ढलती उम्र में जब शरीर जवाब दे जाता है ऐसे में प्रधानमंत्री की योजना वरदान से कम नहीं है.वहीं श्रम विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को मिल सके इसलिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details